देर रात महिला को गाड़ी में लिफ्ट देना महंगा पड़ा
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में रात को सड़क पर खड़ी एक महिला को अपनी गाड़ी में लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। महिला व उसके साथियों ने बंधक बना कर पर्स व गाड़ी छीन ली। गाड़ी के मालिक ने चलते गाड़ी से नीचे कूद कर जान बचाई। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार चक 3 केएमटीएम निवासी 50 वर्षीय पे्रमकुमार कुम्हार ने रिपोर्ट दी कि मैं मनीराम के साथ चक 4 एलएसएम से छतरगढ़ के लिए अर्टिका गाड़ी में रवाना हुआ था। इस गांव से थोड़ा आगे आने पर सड़क पर खड़ी महिला ने गाड़ी रूकवाई और बांडा तक छोडऩे के लिए कहा। महिला गाड़ी में बैठ गई। जैसे ही कम बांडा कॉलोनी के पास पहुंचे, तो स्विफ्ट कार मेरी गाड़ी के आगे आकर रूकी। इस गाड़ी में सवार दो जनों ने मुंह पर साफा बांधा हुआ था। तीसरे ने टोपी पहनी हुई थी।
पुलिस के अनुसार चक 3 केएमटीएम निवासी 50 वर्षीय पे्रमकुमार कुम्हार ने रिपोर्ट दी कि मैं मनीराम के साथ चक 4 एलएसएम से छतरगढ़ के लिए अर्टिका गाड़ी में रवाना हुआ था। इस गांव से थोड़ा आगे आने पर सड़क पर खड़ी महिला ने गाड़ी रूकवाई और बांडा तक छोडऩे के लिए कहा। महिला गाड़ी में बैठ गई। जैसे ही कम बांडा कॉलोनी के पास पहुंचे, तो स्विफ्ट कार मेरी गाड़ी के आगे आकर रूकी। इस गाड़ी में सवार दो जनों ने मुंह पर साफा बांधा हुआ था। तीसरे ने टोपी पहनी हुई थी।
No comments