Breaking News

श्रीगंगानगर निवासी आईएएस अधिकारी के दस्तावेजों की होगी जांच

मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि कुमार सिहाग के दस्तावेज की जांच होगी। यह अधिकारी राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी हैं। सिहाग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र को लेकर केन्द्र सरकार ने राजस्थान के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है। 
केन्द्र सरकार का कार्मिक मंत्रालय सिहाग सहित कई आइएएस, आइपीएस व आइआरएस अधिकारियों के नियुक्ति के समय पेश दस्तावेज की जांच कर रहा है। इनमें कुछ प्रकरण राजस्थान से भी जुड़े हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट से जानकारी के अनुसार रवि सिहाग का प्रकरण भी इनमें शामिल है।
श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र के रहने वाले आईएएस रवि कुमार सिहाग का जन्म 2 नवंबर 1995 को हुआ था।

No comments