चिकित्सा शिक्षा विभाग की टीम ने जिला अस्पताल का किया चेकअप
प्रदेश में अस्पतालों और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एक विशेष जांच अभियान शुरू किया है।
श्रीगंगानगर में यह अभियान आज शुरू हुआ। इसके अलावा प्रदेश के 81 अस्पतालों में शुक्रवार से शुरू हो चुका है, जिसमें निरीक्षण के लिए 33 टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों का कार्य अस्पतालों का व्यापक रूप से निरीक्षण कर उनकी सेहत का मूल्यांकन करना है, ताकि आवश्यक सुधार किए जा सके।
श्रीगंगानगर राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ दीपक मोंगा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में इस अभियान में अधिशासी अभियंता सोनू उज्जेनिया, संयुक्त नोडल अधिकारी सोहन लाल बुनकर, वरिष्ठ सहायक ओमप्रकाश शर्मा और निर्माण प्रबंधक मनीश कुमार की टीम ने आज सुबह 10.30 बजे अस्पताल का निरीक्षण करना शुरू किया, जो अभी जारी है।
श्रीगंगानगर में यह अभियान आज शुरू हुआ। इसके अलावा प्रदेश के 81 अस्पतालों में शुक्रवार से शुरू हो चुका है, जिसमें निरीक्षण के लिए 33 टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों का कार्य अस्पतालों का व्यापक रूप से निरीक्षण कर उनकी सेहत का मूल्यांकन करना है, ताकि आवश्यक सुधार किए जा सके।
श्रीगंगानगर राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ दीपक मोंगा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में इस अभियान में अधिशासी अभियंता सोनू उज्जेनिया, संयुक्त नोडल अधिकारी सोहन लाल बुनकर, वरिष्ठ सहायक ओमप्रकाश शर्मा और निर्माण प्रबंधक मनीश कुमार की टीम ने आज सुबह 10.30 बजे अस्पताल का निरीक्षण करना शुरू किया, जो अभी जारी है।
No comments