खालसानगर के मकान से 14 लाख का सोना पार
श्रीगंगानगर में कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के खालसानगर में स्थित एक मकान से करीब 14 लाख रुपए के सोने के जेवरात चोरी हो गये। मकान मालिक ने घर में रंग रोगन वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार बी 5 खालसानगर मकान मालिक मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि कचोरी निवासी सुखवंत सिनेमा के पास, कचोरी का लड़का व एक अन्य युवक ने मेरे घर में 30 अपे्रल से 22 मई तक रंग रोगन का काम किया था। मेरे घर से दो सोने की चूडिय़ा, कड़ा, दो चैन, एक अगूंठी, कान की बालियां, टोप्स, गणेश जी की मूर्ति, तीन कनोतिया, दो लॉकेट, पांच टोप्स की जोड़ी, चार कोके, गायब मिले। 15 तोला सोने के जेवरात बैड के पीछे लॉक में रखे हुए थे।
पुलिस के अनुसार बी 5 खालसानगर मकान मालिक मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि कचोरी निवासी सुखवंत सिनेमा के पास, कचोरी का लड़का व एक अन्य युवक ने मेरे घर में 30 अपे्रल से 22 मई तक रंग रोगन का काम किया था। मेरे घर से दो सोने की चूडिय़ा, कड़ा, दो चैन, एक अगूंठी, कान की बालियां, टोप्स, गणेश जी की मूर्ति, तीन कनोतिया, दो लॉकेट, पांच टोप्स की जोड़ी, चार कोके, गायब मिले। 15 तोला सोने के जेवरात बैड के पीछे लॉक में रखे हुए थे।
No comments