राजस्थान में ऊर्जा मंत्री नागर अधिकारियों को चेताया
राजस्थान सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने, आरडीएसएस (रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) में फीडर सेग्रीगेशन, सब स्टेशन निर्माण सहित अन्य कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। आरडीएसएस में 32 प्रतिशत ही प्रोग्रेस है। वहीं, एक करोड़ से ज्यादा स्मार्ट लगाने हैं, लेकिन अभी तक यह आंकड़ा एक लाख तक भी नहीं पहुंचा है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए डिस्कॉम अफसरों को चेता दिया कि ऐसी लापरवाही अब नहीं हो। स्मार्ट मीटर के काम की हालत भी आरडीएसएस की तरह नहीं बन जाए।
No comments