Breaking News

जोधपुर आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से सीबीआई ने की पूछताछ

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2024 में अनियमितताओं की जांच अब राजस्थान के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों तक पहुंच गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम पिछले तीन-चार दिन से जोधपुर स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में जांच कर रही है। सीबीआई की पकड़ में आए गिरोह से पूछताछ में यहां के कुछ स्टूडेंट्स के नीट परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनने की जानकारी सामने आई थी। इसके चलते जोधपुर पहुंची दिल्ली सीबीआई टीम ने आयुर्वेद विवि के द्वितीय व तृतीय वर्ष के 10-12 छात्रों के फोटो और हस्ताक्षरों का मिलान करने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू की है।

No comments