Breaking News

पेयजल को लेकर वार्डवासियों का हंगामा

श्रीगंगानगर में पेयजल समस्या से परेशान वार्ड नम्बर 15, 16, 17 व 18 के जनप्रतिनिधियों रोहित बागड़ी, महेन्द्र बागड़ी व विशु मिड्ढा सहित वार्डवासियों ने आज पुरानी आबादी धींगड़ा पार्क मेें एलएंडटी कम्पनी ने एलएंडटी कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। 

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने आज पुरानी आबादी क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या का समाधान किया। इसके बाद एलएंडटी बैकफुट पर आ गई। इस दौरान जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कृष्ण धारीवाल ने धींगड़ा पार्क में बनी पानी की टंकी में पानी चढ़ाने तथा अंतिम छोर के वार्डवासी को पानी सप्लाई करने की व्यवस्था करवाई।

No comments