किरयाना व लड्डू गोपाल की दुकान में घुसा चोर
हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में मटोरिया भवन के पीछे स्थित किरयाना स्टोर व लड्डू गोपाल की दुकान से एक चोर किरयाना का सामान, नगदी व चांदी का सामान चोरी करके ले गया। दुकानदार ने अपने स्तर पर चोर की पहचान कर ली, लेकिन उसने सामान लौटाने से इंकार कर दिया, तो पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार दुकानदार देवकीनंदन ने रिपोर्ट दी कि मेरी किरयाना व ऊपर लड्डू गोपाल की दुकान है। विगत 11 मई की शाम सात बजे दुकान बंद करके घर चला गया। अगले दिन सुबह आठ बजे दुकान पर आया तो दुकान के ताले टूटे हुए थे।
सामान बिखरा हुआ था। किरयाना की दुकान से चार हजार रुपए की नगदी, तीन-चार हजार रुपए की पुडिय़ा, सिगरेट, बीड़ी के पैकेट गायब मिले।
No comments