Breaking News

तूड़ी से भरी ट्रॉली पलटी

हनुमानगढ़ जंक्शन में सदर पुलिस थाना के पास स्थित ग्रेफ  चौराहे पर शनिवार को तूड़ी से भरी ओवरलोड ट्रॉली पलट गई। गनीमत यह रही कि ट्रॉली पास से ही गुजर रही हाई वोल्टेज तार से टच नहीं हुई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क किनारे ट्रॉली पलटने से यातायात भी बाधित हुआ।
परिवहन विभाग के दफ्तर के पास ही इस तरह की ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां प्रतिदिन हादसों को न्यौता दे रही हैं। विभाग की ओर से इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ओवरलोड ट्रॉली का संचालन न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरे का कारण है, बल्कि यह नियमित रूप से हादसों को जन्म दे रहा है।

No comments