Breaking News

टंकी पर चढ़े ग्रामीण, पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन



सूरतगढ़ उपखंड के गांव चाढ़सर में लंबे समय से चली आ रही पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों का 4 घण्टे का संघर्ष रविवार को रंग लाया और जलदाय विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की मांगे लिखित में पूरी करनी पड़ी। दरअसल, पीने के पानी की नियमित आपूर्ति की मांग को लेकर चाढ़सर गांव के 7 ग्रामीण दोपहर करीब 12 बजे पेयजल टंकी पर चढ़ गए। वहीं नीचे अन्य ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे।
ग्रामीण बलबीर मेघवाल, सत्तू नाथ, रविंद्र कुमार, विनोद कुमार, सतीश नाथ, भैरो सिंह और भीरु भाट के पेयजल टंकी पर चढ़ जाने की सूचना मिलने पर दोपहर 2 बजे राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की।

No comments