Breaking News

सूरतगढ़ में अंधड़ से 661 बिजली पोल टूटे: ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरे

सूरतगढ़ में बीती शनिवार रात आए तेज अंधड़ ने बिजली व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। अंधड़ से बाजार में होर्डिंग उखड़ गए और सड़कों पर कई पेड़ गिर गए। बिजली की तारों पर टूटकर गिरी पेड़ों की टहनियों से तारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता नेमीचंद वर्मा ने बताया कि सूरतगढ़ खंड के 5 डिविजनों में कुल 661 बिजली के खंभे टूट गए। इनमें 33 केवी के 3 पोल, 11 केवी के 469 पोल और एलटी लाइन के 189 पोल शामिल हैं। साथ ही सिंगल फेस के 9 और थ्री फेस के 38 डीपी स्ट्रक्चर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। शहर के कुछ इलाकों में रात 1 बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।

No comments