Breaking News

62 लाख की अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिला विशेष टीम और राजियासर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 62 लाख रुपये मूल्य की कुल 691 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इसके साथ ही करीब 40 लाख की कीमत का ट्रक और दो तस्कर सुखविंदर सिंह और धर्मेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि राजियासर थाना टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक में छिपाकर लाई जा रही भारी मात्रा में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कुल मिलाकर 691 पेटियों में 4704 लीटर शराब पाई गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 62 लाख बताई गई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  थाना राजियासर में मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।

No comments