नागौर में हीट वेव प्रबंधन जांचने पहुंची टीम
राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर नेहा गिरी के निर्देश पर राजएमएससी मुख्यालय की टीम लू व तापघात प्रबंधन की व्यवस्थाएं जांचने नागौर पहुंची। मुख्यालय से आई टीम ने हीट वेव के इलाज संबंधी दवाओं की उपलब्धता, मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स की स्थिति और ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति का जायजा लिया। सघन निरीक्षण अभियान के तहत सोमवार को नागौर जिला औषधि भंडार में टीम पहुंची। टीम ने जिला औषधि भंडार नागौर में निरीक्षण किया। जयपुर मुख्यालय से आई टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासनी में लू व तापघात के रोगियों के उपचार के लिए जरूरी दवाइयों, जांचों, वार्डों के कूलर पंखे, पेयजल प्रबंध सुचारू रखने के निर्देश दिए।
No comments