सचिन पायलट का मौन, क्या ये कांग्रेस की नई राजनीति का इशारा है?
राजस्थान की गर्म हवाओं के बीच सूबे की कांग्रेस सियासत में एक अजीब सी हलचल है.. सचिन पायलट बीते कुछ समय से बेहद संयमित और शांत मुद्रा में हैं। वहीं दूसरी तरफ अशोक गहलोत अपने चिर-परिचित सियासी अंदाज में लगातार सक्रिय दिख रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि कांग्रेस की राजनीति का अगला चेहरा कौन होगा? अनुभव से परिपूर्ण 'जादूगरÓ गहलोत या संयमित 'यूथ आइकनÓ सचिन? राजस्थान में विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही यह सवाल सियासी गलियारों में चर्चा में बना हुआ है।
No comments