Breaking News

जयपुर सेप्टिक टैंक हादसे के बाद राजस्थान सरकार पर हमलावर हुए गहलोत

खाचरियावास ने की 1-1 करोड़ मुआवजा देने की मांग
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार देर रात सेप्टिक टैंक में उतरे 4 मजदूरों की मौत का मामला अब राजनीति रंग लेने लगा है. मंगलवार सुबह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर ट्वीट करते हुए सरकार पर बजट की घोषणाओं को सिर्फ कागजों में पूरा करने का आरोप लगाया है. वहीं, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने फैक्ट्री मालिकों पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ मृतकों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इसे घोर लापरवाही बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

No comments