3.86 करोड़ का सोना जब्त
मुंबई में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने अबाबा से लौटे एक चाडियन नागरिक को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी चप्पल की हील में 4015 ग्राम सोना छिपाकर रखा था। तस्करी करके लाया गया सोना 3.86 करोड़ का है। मामले की जांच जारी है।
No comments