Breaking News

जयपुर में ऑटो का न्यूनतम किराया 25, कैब का 150 रुपए होगा

आरटीओ ने जयपुर शहर में चलने वाले ऑटो, कैब, मिनी बसों और स्टेज कैरिज श्रेणी की निजी बसों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। ये साधन अब आरटीओ की ओर से निर्धारित किराया से संचालित हो सकेंगे। आरटीओ ने इन सभी का किराया निर्धारित कर परिवहन विभाग को भेज दिया। विभाग की मुहर लगने के बाद इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।
आरटीओ की ओर से विभाग को भेजे प्रस्ताव में ऑटो के लिए पहले एक किमी के लिए न्यूनतम किराया 15 से बढ़ाकर 25 रुपए किया गया है। इसी तरह कैब के लिए न्यूनतम दो किलोमीटर का किराया 150 रुपए निर्धारित किया गया है। इन सभी की दरें 12 वर्ष बाद संशोधित होने जा रही है।

No comments