29 मई से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान
हनुमानगढ़ में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा खरीफ पूर्व विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों को खरीफ फसलों की आधुनिक तकनीकों, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, संतुलित उर्वरक उपयोग, प्राकृतिक खेती और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है।
अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र संगरिया और नोहर की कुल 5 टीमें 225 गांवों में कैम्प लगाकर प्रात:, मध्याह्न और सायं तीन सत्रों में किसानों को जागरूक करेंगी। कैम्पों में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, विपणन, मत्स्य और डेयरी विभागों के विशेषज्ञों के साथ केवीके वैज्ञानिक मौजूद रहेंगे।
अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र संगरिया और नोहर की कुल 5 टीमें 225 गांवों में कैम्प लगाकर प्रात:, मध्याह्न और सायं तीन सत्रों में किसानों को जागरूक करेंगी। कैम्पों में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, विपणन, मत्स्य और डेयरी विभागों के विशेषज्ञों के साथ केवीके वैज्ञानिक मौजूद रहेंगे।
No comments