Breaking News

कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण से योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन संभव

हनुमानगढ़ कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. रवि सुरपुर ने कहा कि प्रशासन और पुलिस आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रहे और लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए।
आईजी ओमप्रकाश ने प्रशासनिक तालमेल, सीएलजी, पंचायत, शांति समिति और कम्युनिटी पुलिसिंग की गतिविधियां बढ़ाने की बात कही। टंकी पर चढऩे जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई और जुर्माने की सिफारिश की गई।
संभागीय आयुक्त ने किसानों के हितों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। जिला कलेक्टर काना राम ने बताया कि अब तक 8 लाख मीट्रिक टन गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद से किसानों को 2000 करोड़ से अधिक का लाभ हुआ है। संभागीय आयुक्त ने मानस अभियान की भी सराहना की।

No comments