होटल चैकिंग में पकड़े गए ऑनलाइन गेमिंग से फ्रॉड करने वाले
जोधपुर पुलिस आयुक्तालय की तरफ से संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए शनिवार रात को पुलिस ने होटलों व सरायों सहित अन्य स्थलों पर चैकिंग अभियान चला पावटा ए रोड स्थित एक होटल के कमरें में यूपी के तीन युवकों पकड़ा गया। युवक ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े है और ये यहां किसी को ऑनलाइन गेम सिखाने के लिए आए थे। कमरें की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से सात मोबाइल, 3 एटीएम कार्ड व 19 सिम कार्ड जब्त किए गए।
उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर स्थित अंदरायपुर निवासी शाहबाद अहमद शाह पुत्र शहबाज अहमद शाह, मुजामिल शाह पुत्र अब्दुल शाह एवं अजयकांत पुत्र हनुमान प्रसाद तिवारी से पूछताछ की। इस पर पता लगा कि तीनों युवक ऑनलाइन गेम महादेव एप चलाते है।
उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर स्थित अंदरायपुर निवासी शाहबाद अहमद शाह पुत्र शहबाज अहमद शाह, मुजामिल शाह पुत्र अब्दुल शाह एवं अजयकांत पुत्र हनुमान प्रसाद तिवारी से पूछताछ की। इस पर पता लगा कि तीनों युवक ऑनलाइन गेम महादेव एप चलाते है।
No comments