जयपुर में शुरू होगा विराट कोहली का रेस्टोरेंट
भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली का प्रतिष्ठित रेस्तरां 'वन8 कम्यूनÓ अब जयपुर में खुलने जा रहा है। यह नया आउटलेट 15 मई से जयपुर के हॉराइजन टॉवर में शुरू होगा, जो शहर के फूड लवर्स के लिए एक खास अनुभव लेकर आएगा। 'वन8 कम्यूनÓ का मेन्यू विराट कोहली की पसंद और हेल्दी लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यहां भारतीय, जापानी, इटालियन और ग्रीक फ्लेवर का फ्यूजन देखने को मिलेगा। रेस्तरां 'वन8 कम्यूनÓ की शुरुआत 2017 में हुई थी। अब यह भारत के कई प्रमुख शहरों में है। यह रेस्तरां न केवल स्वादिष्ट भोजन, बल्कि एक जीवंत माहौल भी फूड लवर्स को देने वाला है।
No comments