जयपुर में 141 नई ग्राम पंचायतें और 4 पंचायत-समितियां बनाई
राजस्थान में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन का काम चल रहा है। जयपुर में इसका काफी काम पूरा हो गया है। जयपुर जिला प्रशासन ने पुनर्गठन का काम पूरा करके और आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाया है। सरकार अगर इस प्रस्ताव को बिना किसी संशोधन के पास करती है तो आने वाले समय में जयपुर जिले में 4 नई पंचायत समितियां और 141 ग्राम पंचायतें देखने को मिलेगी। नई बनाई गई 4 पंचायत समितियों में रामपुरा डाबड़ी, चौमूं, अमरसर और बांसखो नाम से है। पुनर्गठन के बाद जयपुर में ग्राम पंचायतों की संख्या बढकऱ 598 हो जाएगी।
No comments