Breaking News

एसीबी एएसपी सुरेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी के बाद 50 से ज्यादा अफसर रडार पर

निजी जीवन में भी सामने आईं चौंकाने वाली जानकारी
एंटी करप्शन ब्यूरो के एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है. मंथली वसूली के आरोप में गिरफ्तार किए गए इस अधिकारी की जांच ने पूरे सिस्टम को झकझोर दिया है.
एसीबी को अब तक की जांच में 50 से अधिक अधिकारियों के नाम मिले हैं, जो हर महीने एएसपी को रिश्वत की राशि पहुंचाते थे. इन अधिकारियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है, जिनसे अब पूछताछ की तैयारी की जा रही है.
एसीबी की गिरफ्तारी की योजना इतनी गोपनीय थी कि सुरेंद्र शर्मा को खुद समझ नहीं आया कि उसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.

No comments