Breaking News

जयपुर में बिजनेसमैन के घर से 1.5 करोड़ की लूट का पर्दाफाश

जयपुर में करीब दो महीने पहले बिजनेसमैन के घर डेढ़ करोड़ की लूट के मामले में नौकर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ऑनलाइन पेमेंट के ट्रांजैक्शन को ट्रैक करते हुए आरोपियों तक पहुंची। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से तीनों को ट्रेसआउट कर उत्तरप्रदेश और बिहार में दबिश देकर अरेस्ट किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मकान मालकिन पर चाकू से हमला कर लूटी करीब 601 ग्राम डायमंड जडि़त गोल्ड ज्वेलरी और दो महंगी घडिय़ां बरामद की हैं। डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आरोपी इंद्रजीत कुमार गुप्ता (29), अशोक मण्डल (25) और राधेश्याम मण्डल (29) निवासी मधुबनी बिहार को अरेस्ट किया है।

No comments