सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी:अजमेर रीजन देश में 6वीं पोजिशन पर, 95.44 फीसदी बच्चे पास
अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। अजमेर रीजन में इस साल 95.44 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इससे पहले आज ही सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था।
देश भर में सीबीएसई के 16 रीजन हैं और इसके 10वीं-12वीं में करीब 44 लाख स्टूडेंट्स हैं। अजमेर रीजन में राजस्थान के साथ गुजरात स्टेट शामिल हैं। 10वीं में अजमेर रीजन के 1 लाख 40 हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था।
सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी। बता दें कि पिछले साल 10वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 97.10प्रतिशत व देश भर में अजमेर का पांचवां स्थान रहा था, इस साल अजमेर रीजन एक स्थान नीचे आ गया है।
देश भर में सीबीएसई के 16 रीजन हैं और इसके 10वीं-12वीं में करीब 44 लाख स्टूडेंट्स हैं। अजमेर रीजन में राजस्थान के साथ गुजरात स्टेट शामिल हैं। 10वीं में अजमेर रीजन के 1 लाख 40 हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था।
सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी। बता दें कि पिछले साल 10वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 97.10प्रतिशत व देश भर में अजमेर का पांचवां स्थान रहा था, इस साल अजमेर रीजन एक स्थान नीचे आ गया है।
No comments