Breaking News

भारत-पाक सीमा पर तारबंदी पार किसानों को खेती की अनुमति मिली

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद अब पड़ौसी देश पाकिस्तान सीमा पर भी नरमी बरती जा रही है। एक तरफ जहां भारत सरकार ने अफगानी ट्रकों को अटारी से आने की इजाजत दे दी है, वहीं अब सीमा क्षेत्र के किसानों को भी तारबंदी के पार खेतों में काम करने की अनुमति दे रही है। इस बारे में बीएसएफ ने अधिकारिक रूप से किसानों को बता दिया था। ऐसे में अब श्रीगंगानगर जिले से लगती पाकिस्तानी सीमा पर तारबंदी पार किसान अपनी जमीन पर काम करने लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किसानों को उनके वैध अधिकारों के तहत उनकी जमीन पर खेती करने की सुविधा देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।
श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर डॉ. मंजू का कहना है कि इस संबंध में बीएसएफ ने किसानों को पहले ही अधिकारिक रूप से जानकारी दे दी है।

No comments