Breaking News

आईजीएनपी में छोड़ा पानी आज लोहगढ़ हैड को पार कर गया

भारत-पाक सीमा पर चल रहे तनाव के बीच सेना को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आईजीएनपी में 11 मई को पंजाब से छोड़ा गया पानी मंगलवार को हरियाणा के लोहगढ़ हैड को पार कर गया।  आज पानी की मात्रा करीब 1600 क्यूसेक हैं। हालांकि जल संसाधन विभाग की ओर से 5000 क्यूसेक की मांग की गई है।
आईजीएनपी के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इसके बाद मात्रा बढ़ा दी गई। पोंग डैम से  सोमवार को छोड़ा गया बढ़ा हुआ पानी आज हरिके बैराज पहुंचा है। पेयजल संकट से जूझ रहे राजस्थान के कई जिलों की समस्या के समाधान के अलावा भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के दौरान सेना को पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने उच्च स्तर पर हस्तक्षेप  कर पेयजल के लिए यह पानी छुड़वाया है।

No comments