Breaking News

जुआ खेलते हुए चार जने गिरफ्तार

श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी पुलिस ने मल्टी पर्पज स्कूल खेल मैदान में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई रामकेर ने बताया कि पुरानी आबादी निवासी गौरव पुत्र गोविन्द, सूरज पुत्र सजीर कुमार, रामबाबू पुत्र कैलाशदास व दीपक पुत्र सुरेन्द्र को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से 2 हजार 750 जुआ रकम बरामद की।

No comments