हनुमानगढ़ में दूध की गुणवत्ता जांच रही मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला
हनुमानगढ़ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला (एमएफटीएल) 15 से 30 मई तक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दूध और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच कर रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अमानक दूध की आपूर्ति की शिकायतों के बाद यह अभियान चलाया जा रहा है।
एमएफटीएल वाहन की टीम ने 15 मई को हाउसिंग बोर्ड और 16 मई को दुर्गा कॉलोनी में जांच की। आगे यह वाहन 19 से 30 मई तक ढिल्लो कॉलोनी, गांधी नगर, सिविल लाइन्स, सुरेशिया, बिजली कॉलोनी, चक ज्वालासिंहवाला, ड्रीमलैंड कॉलोनी, गणपति कॉलोनी और सेक्टर 12 नई खुंजा में पहुंचेगा।
एमएफटीएल वाहन की टीम ने 15 मई को हाउसिंग बोर्ड और 16 मई को दुर्गा कॉलोनी में जांच की। आगे यह वाहन 19 से 30 मई तक ढिल्लो कॉलोनी, गांधी नगर, सिविल लाइन्स, सुरेशिया, बिजली कॉलोनी, चक ज्वालासिंहवाला, ड्रीमलैंड कॉलोनी, गणपति कॉलोनी और सेक्टर 12 नई खुंजा में पहुंचेगा।
No comments