Breaking News

राजस्थान टीम का पंजाब में डिकॉय ऑपरेशन, रिटायर्ड नर्स गिरफ्तार, अल्ट्रासाउंड मशीन सीज

श्रीगंगानगर की पीसीपीएनडीटी टीम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशन में पंजाब के अबोहर में डिकॉय ऑपरेशन कर भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त एक सेवानिवृत्त नर्स शारदा देवी ओबेरॉय को गिरफ्तार किया। आरोपी ने गर्भवती महिला से 35,000 रुपए लेकर महालक्ष्मी अल्ट्रासाउंड सेंटर ले जाकर भ्रूण का लिंग बताया और 1,000 रुपए 'बधाईÓ के रूप में मांगे।
गर्भवती महिला द्वारा संकेत मिलते ही टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। डॉक्टर मनीष शर्मा ने संलिप्तता से इनकार किया, लेकिन एफ फॉर्म न भरने और मामले की संदिग्धता के चलते अल्ट्रासाउंड मशीन सीज कर दी गई है। डॉक्टर की भूमिका की जांच जारी है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जबकि श्रीगंगानगर निवासी दलाल राजीव कुमार की तलाश की जा रही है, जो दोनों शहरों में सक्रिय बताया गया है।

No comments