गर्मी से बचाव के लिए सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव
गजसिंहपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए नगर पालिका ने लोगों को राहत देने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। कस्बे में शुक्रवार को फायर ब्रिगेड और टैंकरों की मदद से नगर के विभिन्न इलाकों में सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव किया गया। यह कार्य नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कैलाश एवं सोनू के निर्देशन में हो रहा है। नगर के पदमपुर मार्ग, श्री करनपुर मार्ग, रायसिंहनगर मार्ग, गोल बाजार, लाल चौक सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में छिडक़ाव किया गया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाजपत बिश्नोई ने बताया कि यह कार्य उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के तहत हीट वेव से बचाव के लिए किया गया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाजपत बिश्नोई ने बताया कि यह कार्य उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के तहत हीट वेव से बचाव के लिए किया गया।
No comments