राइजिंग राजस्थान के विकास में तेजी लाएं
श्रीगंगानगर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने शुक्रवार को राइजिंग राजस्थान के विकास में तेजी लाने को लेकर आज यूआईटी अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की। वीसी बैठक में प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट एमओयू से संबंधित कार्यों, नगरीय विकास विभाग की बजट घोषणाओं की समीक्षा की। पूर्व में आवंटित भूमि जिसका निर्धारित अवधि में नियमानुसार उपयोग नहीं किया गया के संबंध में की गई कार्यवाही एवं आवंटन एवं नीलामी योग्य भूखण्डों की स्थिति आदि बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंंने कहा कि राजस्थान राइजिंग के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यों में इस अवसर पर सचिव अशोक असीजा, सहायक अभियंता संदीप वर्मा व लेखाधिकारी राजेश अरोड़ा मौजूद रहे।
No comments