Breaking News

फायर लाइसेंस और एनओसी नहीं लेने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई




नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने कहा कि निगम हेरिटेज क्षेत्र में बिना फायर लाइसेंस और एनओसी नहीं लेने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी निगम क्षेत्र में 268 भवनों को इस संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं। निगम हेरिटेज मुख्यालय में फायर समिति की सोमवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर यादव ने कहा कि अभी गर्मी का मौसम चल रहा है और लाइसेंस के दायरे में आने वाले भवन स्वामियों को फायर का लाइसेंस लेना अनिवार्य है। समिति चेयरमैन जितेन्द्र लखवानी ने कहा कि फायर लाइसेंस नहीं लेने या एनओसी रिन्यू नहीं कराने वाले भवनों पर सीजर की कार्रवाई की जाएगी।

No comments