महात्मागांधी स्कूलों में दान और सहयोग करने वाले भामाशाह दस सीटों पर करवा सकेंगे प्रवेश
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी गई है। प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भामाशाहों की सिफारिश से भी प्रवेश हो सकेंगे। प्रवेश में मदद करने वाले भामाशाहों के लिए भी कुछ शर्ते हैं। जिन भामाशाहों ने 50 लाख रुपए से अधिक का सहयोग दिया है, उनकी सिफारिश पर हर कक्षा में 2 विद्यार्थियों को तथा अधिकतम 10 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा। ये कोटा निर्धारित सीटों के अतिरिक्त होगा।
No comments