Breaking News

आय से अधिक संपत्ति का मामला : सीबीआई ने आईआरएस दम्पती के खिलाफ 11 जगहों पर किया सर्च




केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में 2005 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी और उनकी पत्नी के खिलाफ 11 ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया। ये छापेमारी राजस्थान के जयपुर, गुजरात के अहमदाबाद और गांधी नगर में स्थित उनके आवासीय और आधिकारिक परिसरों पर की गई। सर्च में आईआरएस अधिकारी संतोष करनानी और उनकी पत्नी आरती करनानी के पास आय से एक करोड़ 31 लाख 55 हजार 291 रुपए यानी 156.24 प्रतिशत सम्पत्ति अधिक मिली है।

No comments