आज रात को फिर होगा ब्लैकआऊट
श्रीगंगानगर में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा गाइड लाइन के अनुरूप आज भी रात्रि को ब्लैक आऊट जारी रहेगा। श्रीगंगानगर जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार शाम 7 बजे बाद ब्लैक आऊट में सहयोग की अपील की है। गत दिवस किये गये सहयोग के लिए जिला प्रशासन ने तमाम नागरिकों, व्यापारियों व अन्य तमाम वर्गों का आभार जताया है।
पुलिस एवं जिला प्रशासन ने अपील की है कि गत दिवस की तरह आज और ज्यादा मजबूती से ब्लैक आऊट एवं निर्धारित गाइड लाइन की पालना में सहयोग दें। जिला प्रशासन ने कहा है कि हमारे सशस्त्र बल पूरी ताकत एवं जोश से अपनी डयूटी निभा रहे हैं। किसी भी बात से भयभीत या बैचेन होने की जरूरत नहीं है। शाम 7 बजे के बाद अपने-अपने संस्थान, कारोबार को बंद कर सहयोग देवें।
No comments