Breaking News

आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें : जिला कलेक्टर

श्रीगंगानगर शहर में अलर्ट के बाद जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर विशेष तैयारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, हर पंचायत में कम से कम 4 पानी के टैंकर तैयार रखें। 2 से 3 एम्बुलेंस, क्रूजर या बोलेरो जैसे वाहन चिह्नित कर आपात उपयोग के लिए रखें।

कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने ब्लैक आउट की स्थिति में हर रात 9 बजे के बाद गांवों में इसकी घोषणा करने को कहा गया है। सीएचसी और पीएचसी की उपलब्धता और संसाधनों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। आश्रम शालाओं, मेडिकल छात्रों, मालवाहक साधनों, युवाओं और सेवाभावी लोगों की सूची तैयार करने को कहा गया है।

No comments