Breaking News

देर रात तक जागे लोग, दिखा जोश और जज्बा

श्रीगंगानगर क्षेत्र के लोगों मेें गुरुवार रात अजब जोश और जज्बा दिखा। पाक की नापाक हरकतों के बाद उपजे हालातों पर ब्लैक आऊट की रात हजारों, लाखों लोग देर तक जगे। सिर पर युद्ध के मंडराते बादलों के बावजूद कहीं कोई घबराहट या पैनिक नहीं दिखा। 

श्रीगंगानगर जिला प्रशासन और पुलिस के युवा अधिकारियों ने जनता का पूरा साथ दिया। जिला कलक्टर डा. मंजू और जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ना केवल जनता की हौसला अफजाई कर रहे थे, बल्कि देर रात तक जगे। वे हालातों से बराबर अपडेट भी कर रहे थे। ब्लैक आऊट के बीच श्रीगंगानगर में सुनाई दिए धमाकों के बाद एक बार लोगो मेें कुछ बैचेनी दिखी। जिला प्रशासन ने तुरंत जनता के नाम सोशल मीडिया पर मैसेज छोड़ा। 'रैड अलर्टÓ। कम्पलीट ब्लैक आऊट किया गया है। जो जहां है, वहीं रहे, कोई भी मूव ना करें। आमजन किसी भी तरह का पैनिक ना करें। यह कम्पलीट ब्लैक आऊट है।

No comments