Breaking News

यूपी में रेड अलर्ट घोषित, डीजीपी बोले: हर हालात से निपटने को तैयार रहे पुलिस

पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसे देखते हुए यूपी के 75 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। डीजपी प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी पुलिस हथियारों के साथ पूरी तरह अलर्ट रहे। पब्लिक की सुरक्षा के लिए हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा इकाइयों के साथ समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, रेड अलर्ट घोषित के बाद लखनऊ-कानपुर जैसे शहरों में सुरक्षा बढ़ा गई।

No comments