Breaking News

पाली में 4 फैक्ट्रियों पर कार्रवाई, लाइट कनेक्शन काटे

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों पर लगाम लगाने के लिए कमेटी बना कर कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने सीईटीपी फाउंडेशन के पूर्व सचिव अरुण पोरवाल सहित 4 फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की है। पोरवाल की फैक्ट्री मरुधरा फैब टैक्स की ओर से बोर्ड को सूचना नहीं देने पर फैक्ट्री का कंसेंट टू ऑपरेट निरस्त कर दिया। आरपीसीबी टीम ने महाराजा टेक्सटाइल्स मिल्स, मेट्रो इंडस्ट्रीज और रोहित फेब टेक्स सहित तीनों औद्योगिक इकाई रोटेशन क्लोजर के दिन भी संचालित होते हुए मिला। इस पर टीम ने चारों कंसेंट टू ऑपरेट निरस्त कर बिजली कनेक्शन काटने और सीईटीपी को इनका प्रदूषित पानी ट्रीटमेंट प्लांट में नहीं लेने कही हिदायत दी है।

No comments