अलवर में आज शाम को मॉक ड्रिल, मॉक ड्रिल में सायरन बजेंगे
अलवर जिले में ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास आज शाम 7:45 से 8 बजे तक होगा। इससे पहले रात को अलवर जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम गश्त करती रही। मॉक ड्रिल से पहले मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव ने कलक्टर-एसपी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। इस मॉक ड्रिल के जरिए हवाई फायर होने और युद्ध होने जैसी आपात स्थिति में आमजन को अलर्ट रहने के तरीके बताए जाएंगे। कैसे खुद को और दूसरों को संभालना है। विपरीत परिस्थिति होने पर भी घबराना नहीं है। मॉक ड्रिल में पुलिस, प्रशासन, नागरिक, स्कूल, कॉलेज स्टूडेंट्स, एनसीसी कैडेट्स शामिल होते हैं।
No comments