सरपंचों की ऊहापोह खत्म: पूरा करेंगे शेष रहा कार्यकाल
राजस्थान में नगरपालिकाओं, परिषद या निगम सीमा में शामिल की गई ग्राम पंचायतों को लेकर लंबे समय से सरपंचों में चल रही ऊहापोह की स्थिति को आखिरकार पंचायती राज विभाग ने खत्म कर दिया। इसके लिए मंगलवार को विभाग ने अधिसूचना जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि नगर निकाय में शामिल की गई ऐसी पंचायतें फिलहाल उसी रूप में रहेंगी। जैसी निकाय में शामिल करने से पहले थी। पंचायती राज विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसी ग्राम पंचायतें, जो नगरपालिका, नगर परिषद अथवा नगर निगम के सीमा क्षेत्र में शामिल कर दिया गया था, उन्हें वापस ग्राम पंचायत घोषित कर दिया गया है। ऐसे में इनके सरपंच-प्रशासक अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर सकेंगी।
No comments