Breaking News

बावड़ी तहसील के एक पटवारी और ई-मित्र ने मिलकर किया करोड़ों का फर्जीवाड़ा

जोधपुर की बावड़ी तहसील क्षेत्र के किसानों के हक की राशि एक पटवारी और ई-मित्र संचालक ने हड़प ली। इसके लिए शातिराना तरीके से ऐसे लोगों को लाभार्थी बना डाला, जो उस क्षेत्र के रहने वाले नहीं, बल्कि ई-मित्र संचालक के रिश्तेदार थे।

किसानों को मिलने वाली आपदा अनुदान राशि और फसल बीमा क्लेम की यह राशि करोड़ों रुपए में बताई जा रही है। यह कारस्तानी करने वाला कोई और नहीं बल्कि बावड़ी तहसील के जोइंतरा पटवार मंडल का तत्कालीन पटवारी रविशंकर सारस्वत और रामसा ई-मित्र सेंटर का संचालक रामूराम था। जोधपुर एडीएम सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने सोमवार को बावड़ी एसडीएम को पत्र लिखकर इस संबंध में भारतीय किसान संघ की शिकायत की जांच के निर्देश दिए हैं।

No comments