2 करोड़ 6 लाख की मूंगफली की जगह भरा कचरा-छिलका
जोधपुर जिले में फलोदी क्रय-विक्रय सहकारी समिति के लोहावट खरीद केंद्र पर मूंगफली खरीद में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। अब इसे दबाने में पूरा सिस्टम जुट गया है। समर्थन मूल्य पर की गई खरीद में कम मिली 6130 क्विंटल मूंगफली को भौतिक रूप से दिखाने के लिए भ्रष्टाचार का पूरा षड्यंत्र रचा गया। करीब 2.60 करोड़ रु. के इस घोटाले का मुख्य सूत्रधार खरीद केंद्र प्रभारी मोहनलाल है। जबकि फलोदी क्रय-विक्रय सहकारी समिति जीएम चंद्रवीर सिंह देवड़ा की भी भूमिका है। जांच के दौरान बोरियां खुलवाई गई तो उनमे मूंगफली से ज्यादा उसके छिलके, सड़ी मूंगफली और उसका कचरा निकला।
No comments