ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व सीएम गहलोत बोले: 'यह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलिÓ
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार सुबह मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूरÓ को शहीदों के लिए 'सच्ची श्रद्धांजलिÓ बताया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने कहा कि 'पहलगाम आतंकी हमले में जिन्होंने अपनों को खोया है, उसके जख्म कभी नहीं भर सकते, लेकिन यह कार्रवाई उन लोगों के लिए बड़ा मैसेज है जो भारत में आतंकवाद फैलाने की सोच रखते हैं। भारत ने हमेशा की तरह साफ किया है कि अगर कोई देश में आतंकवाद फैलाने की कोशिश करेगा तो उसका क्या अंजाम होगा। गहलोत ने कहा, पहलगाम आतंकी हमले के बाद विपक्ष ने एकता का उदाहरण दिखाया है।
No comments