बाजार पर तनाव का असर : सरसों व ग्वार में मंदी का रुख
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ रहे तनाव के बीच श्रीगंगानगर जिले के लोगों में किसी प्रकार का खौफ नहीं है। हर कोई पाक की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के पक्ष में है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार रात 11.15 बजे ब्लैक आउट की तैयार थी, लेकिन लोगों ने अपने स्तर पर ही 10 बजे ही लाइटें बंद कर दीं। गुरुवार रात को व्यापारी वर्ग शाम 7 बजे ही अपनी दुकानों की सभी लाइटें बंद कर घर चला गया।
व्यापारी नेताओं का कहना है कि देश के लिए सभी एकजुट हैं। हमारा श्रीगंगानगर जिला सीमा क्षेत्र में होने के कारण भारत -पाक सीमा पर बढ़ रहे तनाव के बाद भी लोगों के हौंसले बुलंद हैं। उनका कहना है कि हम हर तरह से सेना का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने को तैयार हैं।
No comments