Breaking News

श्रीगुरु जम्भेश्वर गोशाला में लगी आग, 4 हजार क्विंटल तूड़ी राख

रायसिंहनगर इलाके डाबला गांव की श्रीगुरु जम्भेश्वर गोशाला के तुड़ी गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई। 

आग इतनी तेज थी कि गोदाम में रखी करीब 4000 क्विंटल तूड़ी जलकर राख हो गई। यह तुड़ी पिछले महीने ही भरी गई थी।

जानकारी के अनुसार गोशाला के एक कर्मचारी ने रात को गोदाम से धुंआ उठता देखा। उसने तुरंत मंदिर समिति और गोशाला अध्यक्ष अरविंद सिहाग को सूचना दी। 

सूचना मिलते ही रायसिंहनगर से दमकल मौके पर पहुंची। तब तक आग तुड़ी के ढेर के अंदर तक फैल चुकी थी।

No comments