Breaking News

जिला मुख्यालय सहित जिले भर से चार बाइक चोरी

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय सहित जिले भर से अलग-अलग स्थानों से चार बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमे दर्ज किये हैं।
कोतवाली पुलिस के अनुसार जी ब्लॉक निवासी शुभम पुत्र हरजीत कुमार ने रिपोर्ट दी कि विगत 3 मई को मेरे घर के बाहर से अज्ञात चोर मेरी बाइक चोरी करके ले गये। जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के मीरा चौक स्थित पीएनबी के सामने से गांव दौलतपुरा निवासी सोनू पुत्र हरचंदराम की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने सोनू की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है।
इधर केसरीसिंहपुर कस्बे से गांव मलकाणा कलां निवासी जसवीर सिंह की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज किया है। घड़साना कस्बे के सरकारी अस्पताल से चक 1 जीडी निवासी रतिराम की बाइक चोरी हो गई।

No comments