अंधड़ से किन्नू के बागों में फल गिरा, सोलर प्लेटें टूटी, किसानों को नुकसान
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार को मौसम ने अचानक पलटा मारा और तेज आंधी के साथ श्रीगंगानगर जिले के कई भागों में बारिश व चने के आकार के ओले गिरे। किसान बारिश को खरीफ फसलों की बुवाई के लिए फायदेमंद मान रहे हैं। उनका कहना है कि आंधी और ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है। घड़साना व मंडी 365 हैड सहित कई क्षेत्रों में चने के आकार के ओले गिरने के समाचार मिले हैं। रामसिंहपुर क्षेत्र में अंधड़ से खेतों में लगे सोलर सिस्टम से प्लेंटे टूटकर गिर गईं। इससे भी किसानों को नुकसान हुआ है।
लालगढ़ जाटान क्षेत्र में करीब 12 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, सादुलशहर क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। सादुलशहर क्षेत्र के प्रगतिशील किसान शिव प्रकाश सहारण ने बताया कि क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ बंूदाबांदी हुई। आंधी से किन्नू के बाग को भारी नुकसान हुआ है।
लालगढ़ जाटान क्षेत्र में करीब 12 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, सादुलशहर क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। सादुलशहर क्षेत्र के प्रगतिशील किसान शिव प्रकाश सहारण ने बताया कि क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ बंूदाबांदी हुई। आंधी से किन्नू के बाग को भारी नुकसान हुआ है।
No comments