Breaking News

इंस्टाग्राम पर देश विरोधी वीडियो अपलोड करने पर युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक सुखविंदरसिंह उर्फ बिट्टू को इंस्टाग्राम पर देश विरोधी वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि युवक ने 5 मई को इंस्टाग्राम पर चार आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए थे। 

पुलिस ने युवक को सोमवार देर शाम हिरासत में लिया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच डीएसपी प्रतीक मील कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है, खासकर कश्मीर घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments